IPL 2024, SRH vs LSG Playing 11 : आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला आज यानी 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज के मैच से दोनों में किसी एक के प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो सकता है। प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी हो गया है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
हैदराबाद और लखनऊ की टीम के इस समय समान अंक हैं। बेहतर नेटरनरेट के चलते सनराइजर्स चौथे स्थान पर मौजूद है जबकि लखनऊ स्थान पर है। पिछले मुकाबले में मोहिसन खान को चोट लगी थी जिसके चलते उन्हें कनकशन सब्स्टीट्यूट के साथ रिप्लेस किया गया था। ऐसे में उनके खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, लखनऊ की टीम में निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और दीपक हूडा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। सनराइजर्स अपने घरेलू मैदान पर होने वाले इस मुकाबले के लिए ग्लेन फिलिप्स को मौका दे सकती है।
आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें हैदराबाद की टीम को तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एलएसजी की तीनों मैच अपने नाम करने में कामयाब रही है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा आज के मैच में भारी नजर आ रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर।