Suryakumar Yadav Records inT20 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने फिर एक बार कमाल कर दिया है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में अपने 7,000 रन पूरे कर लिए हैं। सूर्यकुमार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल 19 गेंद पर 52 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इस अर्धशतक के साथ उनके 7000 रुन भी पूरे हो गए हैं। आपको बता दें कि भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्य 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इस शानदार पारी की बदौलत रोहित शर्मा और सुरेश रैना का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
चोट से उबरने के बाद सूर्यकुमार यादव ने खुद को फिर एक बार साबित किया है। सूर्य टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से 7 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा और सुरेश रैना को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने 7000 टी-20 रन 258वें पारी में बनाए थे। जबकि सुरेश रैना ने 7000 टी-20 रन 251 पारी में पूरे किए थे। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए सूर्या ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन 249वें पारी में पूरे किए हैं।
केएल राहुल 197- पारी
विराट कोहली 212- पारी
शिखऱ धवन 246- पारी
सूर्यकुमार यादव 249- पारी
सुरेश रैना 251- पारी
रोहित शर्मा 258 - पारी
आपको बता दें कि भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज 7000 रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर केएल राहुल का नाम है। उन्होंने 197वें पारी में यह किया था। जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 7000 टी-20 रन 212 पारी में पूरे किए थे। अगर दुनियाभर में देखें तो, सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम के नाम हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 7000 रन 187 पारी में पूरे किए थे।