IPL 2024 Opening Ceremony : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन रह गए हैं। सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। मुकाबले से पहले भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी होना है। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं। बीसीसीआई शानदार ओपनिंग शो करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। आईए जानते हैं कि ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करने वाला है।
Dekhiye #BadeMiyanChoteMiyan ki dhamakedar jodi ko only on the opening ceremony of #IPL on 22nd of March. Get ready for some action with #BMCM.#AkshayKumar𓃵#TigerShroff pic.twitter.com/WXAQ6XydTu
— Akki Fan (Modi Ji Ka Parivaar) (@randeepssingh) March 14, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंच सकती है। अक्षर कुमार-टाइगर श्रॉफ स्पेशल परफॉर्मेंस कर सकते है। इसके साथ ही एआर रहमान और सोनू निगम भी अपनी आवाज से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि पिछले साल ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने दमदार परफॉर्मेंस दी थी।
आईपीएल 2024 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च को शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। चूंकि, एक तरफ एमएस धोनी होंगे और दूसरी तरफ विराट कोहली। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करेगी।
अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान), मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश।
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान) , यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वपनिल सिंह, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मनोज भांडगे, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार, कैमरन ग्रीन और मयंक डागर।