IPL 2024 : आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से जीत हासिल की। इसके बावजूद रोहित शर्मा की फॉर्म टेंशन दे रही है। दरअसल, इस सीजन सीएसके के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से ही रोहित की फॉर्म खराब चल रही है। एक महीने बाद टी-20 विश्व कप भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान को लेकर चिंताएं होना लाजिमी है। बीते दिन हुए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रोहित पांच गेंद में सिर्फ चार रन पर ही आउट हो गए। आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम से उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma crying in the dressing room. pic.twitter.com/GRU5uF3fpc
— Gaurav (@Melbourne__82) May 6, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित काफी मायूस नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती है। इस दौरान उनकी आंखें नम थीं, जिसे पोछते हुए वह साफ देख जा सकते थे। रोहित का यह सीजन इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कुछ मैचों में तो शानदार पारियां खेली हैं लेकिन ज्यादातर मुकाबलों में वह फ्लॉप साबित हुए हैं। इतना ही नहीं इस साल उन्हें मुंबई की कप्तानी से भी हट दिया गया। रोहित ने अपनी पहली सात पारियों में 297 रन बनाए, जिसमें सीएसके के खिलाफ नाबाद 105 और दिल्ली के खिलाफ 49 रन शामिल है। हालांकि, अपने अगले 5 मैचों में वह सिर्फ 34 रन ही बना सके।
बीती रात हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की एक लैंथ गेंद पर रोहित आउट हो गए। इसके बाद उनके रोते का वीडियो सामने आया है जिसे देख फैंस भी काफी निराश हो गए हैं। वीडियो देखकर ये पता तो नहीं चल रहा है कि ये किस मैच का वीडियो है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हैदराबाद के खिलाफ फ्लॉप होने का वीडियो है। आपको बता दें कि इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक के दम पर हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।