IPL 2024 : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की शुरुआत भले ही अच्छी ना हुई हो। लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की। बैंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराते हुए मैच अपने नाम कर लिया। विराट कोहली इस जीत के असली हीरो रहे। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के भी जड़े। कोहली इस मैच में पूरी तरह लय में नजर आए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने पूरी कसर इस मैच में निकाल ली। कोहली ने इस मैच में सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए हैं।
कोहली ने पंजाब किंग्स को हराने में अहम भूमिका निभाई। उनकी 77 रनों की पारी ने टीम को मजबूत किया और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच खिताब भी मिला। कोहली ने इस मुकाबले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा तो वही वहीं मैच में 2 कैच पकड़कर सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल, कोहली ने 49 गेंदों पर 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली और उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने आईपीएल में 27वीं बार 70 प्लस की पारी खेली है जबकि क्रिस गेल ने 26 बार 70 प्लस की पारी खेली है। अब विराट आईपीएल में सबसे अधिक बार 70 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
27 – विराट कोहली
26 – क्रिस गेल
23 – डेविड वार्नर
21- शिखर धवन
19 – केएल राहुल
17- एबी डिविलियर्स
16 – जोस बटलर
विराट कोहली ने इस मैच में दो बल्लेबाजों के कैच पकड़े। इन दोनों कैचों के चलते कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया, जिन्होनें बतौर भारतीय 172 कैच पकड़े थे। इसके साथ ही कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
173 – विराट कोहली
172 – सुरेश रैना
167 – रोहित शर्मा
146 – मनीष पांडे
136 – सूर्यकुमार यादव
133 – शिखर धवन
126 – रविंद्र जडेजा