Yuzvendra Chahal 200th Wickets : युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के मोहम्मद नबी को अपने पहले ही ओवर में आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई दूसरा गेंदबाज नजर नहीं आता है। उनकी इस सफलता का जश्न राजस्थान रॉयल्स ने बेहद ही खास अंदाज में मनाया है। चहल के लिए राजस्थान ने एक्स पर अपनी बायो को ही चेंज कर दिया।
200 IPL WICKETS KA JALWA! 🔥😂 pic.twitter.com/NAjcrIDeFl
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2024
He’s an entertainer, he’s everyone’s favourite. He’ll make you smile in one second and pick your wicket the next. He’s a fighter, he doesn’t back down. He’s the first bowler in IPL history to pick 200 wickets but you know what’s the best part?
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2024
This IPL legend wears Pink. 💗
चहल के आईपीएल में 200 विकेट पूरे होने की उपलब्धि पर राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने एक्स के बायो में लिखा, ''हमारे लिए युजवेंद्र चहल खेलते हैं।'' इसके साथ ही गोट और पिंक दिल की इमोजी भी लगाई गई है। बता दें कि गोट (G.O.A.T.) का मतलब यहां 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' है। टीम के इस कदम की फैंस काफी सराहना कर रहे हैं। इतना ही नहीं टीम ने कई मजेदार मीम्स भी शेयर किए हैं। एक मीम में सलमान खान के चेहरे पर चहल का चेहरा लगा दिया है और वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस लगातार चहल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं।
युजवेंद्र चहल को आईपीएल में पहली बार साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, लेकिन उन्होंने साल 2013 में टीम के लिए डेब्यू किया था। वह मुंबई की टीम के लिए सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे। ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ चार ओवरों में उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला था। साल 2014 में आरसीब ने उन्हें खरीदा और यहीं से उनका आईपीएल करियर वास्तव में शुरू हुआ।
Behind all the entertainment off the field, there's an IPL GOAT we couldn't be more proud of. Yuzi bhai, we love you. 💗 pic.twitter.com/ubtKslNji4
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2024
चहल आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 153 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो का नाम सामने आता है। उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट हासिल किए हैं। ब्रावो को यहां तक पहुंचने में 14 साल लग गए। जबकि चहल 11 साल में ही ब्रावो से काफी आगे निकल चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं जिन्होंने 186 मैच में 181 विकेट हासिल किए हैं। आपको बता दें कि चहल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 153 मैच खेले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 ओवर देकर 5 विकेट अपने नाम करना है।