Most Sixes Conceded by Bowler In IPL : आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 139 रन ही बना सकी और मैच हार गई। हैदराबाद का सामना अब फाइनल में केकेआर से होगा। क्वालिफायर मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया है।
इस मुकाबले में चहल ज्यादा प्रभावी नहीं हुए 4 ओवर के स्पैल में 34 रन दिए और एक भी विकेट अपने नाम करने में कामयाब नहीं हुए। राजस्थान की तरफ से चहल 15वां ओवर करने आए। चहल की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने सिक्स जड़ा। इस सिक्स के सथा ही चहल ने आईपीएल में सबसे ज्चादा छक्के खाने वाले पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया। चहल ने इस लीग में अब तक 3521 गेंदे फेंकी है और इस दौरान उनकी गेंदों पर 224 छक्के लगे हैं। वहीं, पीयूष चावला ने 3850 गेंदों पर 222 छक्के खाए हैं। इतना ही नहीं एक सीजन में सर्वाधिक खाने के मामले में चहल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
224 छक्के – युजवेंद्र चहल (3521 गेंद)
222 छक्के – पीयूष चावला (3850 गेंद)
207 छक्के – रवीन्द्र जडेजा (3829 गेंद)
203 छक्के – रविचंद्रन अश्विन (4524 गेंद)
184 छक्के – अमित मिश्रा (3371 गेंद)
166 छक्के- सुनील नरेन (4051 गेंद)
31 – मोहम्मद सिराज (2022)
30 – युजवेंद्र चहल (2024)
30 – वानिंदु हसरंगा (2022)
29 – ड्वेन ब्रावो (2018)
28 – तुषार देशपांडे (2023)
28 – युजवेंद्र चहल (2015)
27 – युजवेंद्र चहल (2022)