KKR Team for IPL 2025 : पिछले साल आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए 21 सदस्यीय मजबूत स्क्वाड तैयार किया है। जेद्दा में संपन्न दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में केकेआर ने 119.95 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम तैयार की है। अब देखना ये है कि कोलकाता की नई क्या फिर एक बार उन्हें आईपीएल का खिताब जीता पाती है या नहीं। फैंस की नजरें इस बात पर भी होंगी कि टीम की कमान किसे दी जाती है। पिछले साल टीम की कमान संभालने वाले श्रेयस अय्यर को टीम ने रिटने नहीं किया था। ऐसे में टीम का नया कप्तान कौन होगा ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा।
केकेआर के लिए नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रहे, टीम ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। नीलामी से पहले केकेआर ने रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को रिटने किया था। केकेआर द्वारा रिटने किए गए सबसे महंगे खिलाड़ी रिंकू सिंह रहे। उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटने किया गया है।
रिंकू सिंह (13 करोड़)
वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
सुनील नरेन (12 करोड़)
आंद्रे रसेल (12 करोड़)
रमनदीप सिंह (4 करोड़)
हर्षित राणा (4 करोड़)
वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़ रुपये
क्विंटन डी कॉक - 3.60 करोड़ रुपये
रहमानुल्लाह गुरबाज़ - 2 करोड़ रुपये
एनरिक नॉर्टजे - 6.50 करोड़ रुपये
अंगकृष रघुवंशी - 3 करोड़ रुपये
वैभव अरोड़ा - 1.80 करोड़ रुपये
मयंक मारकंडे - 30 लाख रुपये
रोवमैन पॉवेल - 1.50 करोड़ रुपये
मनीष पांडे - 75 लाख रुपये
स्पेंसर जॉनसन - 2.80 करोड़ रुपये
लवनिथ सिसौदिया - 30 लाख रुपये
अजिंक्य रहाणे - 1.50 लाख रुपये
अनुकूल रॉय - 40 लाख रुपये
मोइन अली - 2 करोड़ रुपये
उमरान मलिक - 75 लाख रुपये
कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल इतिहास में उन टीमों में शामिल है जिनका निरंतर बेहतर प्रदर्शन रहा है। गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था। इसके बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। 2021 में भी केकेआर फाइनल में पहुंचा था, लेकिन तब टीम खिताब नहीं जीत पाई थी। कोलकाता की टीम 9 सीजन में लीग स्टेज से बाहर हुई है जबकि चार बार प्लेऑफ में पहुंची।
श्रेयस अय्यर के टीम से जाने के बाद रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी कप्तानी के मजबूत दावेदार हैं। इतना ही नहीं अजिंक्य रहाणे को खरीदकर टीम ने एक अनुभवी ऑप्शन को बढ़ा लिया है। रहाणे को कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है। उन्होनें राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है। इसके अलावा उनके पास भारतीय क्रिकेट टीम का भी अनुभव है। वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के कप्तान है।