KKR vs PBKS Playing 11 : आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला आज यानी 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। अब तक खेले गए मुकाबलों में कोलकाता का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 8 मैच में से 5 में हार का सामना किया और सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। वहीं, पंजाब किंग्स ने 8 में से 5 मैच अपने नाम किए हैं और 3 में हार का सामना किया है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
ईडन गार्डन्स की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग जैसी होती है, जहां गेंद खूब उछाल लेती है और बल्ले पर आसानी से आती है, इसलिए अक्सर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच की रंगत बदलने लगती है और यह धीमी हो जाती है। यहीं से स्पिन गेंदबाजों का जादू चलना शुरू होता है। दूसरी पारी में तो स्पिनर्स को कमाल का टर्न और पकड़ मिलती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है।
कोलकाता और पंजाब के बीच हुए कुल 34 मुकाबलों में कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है, उन्होंने 21 मैच जीते हैं जबकि पंजाब ने 13 में जीत हासिल की है। आंकड़ों के अनुसार, केकेआर आगे है। हालांकि, पिछले दो मैचों में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को हराया है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोरा
पंजाब किंग्सः प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जेनसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार