IPL 2025 : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में इसका आयोजन होना है। सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, जिसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। हर साल की तरह इस बार भी सभी की नजरें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी। मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर तो बड़ी-बड़ी बोली लगना तय है। लेकिन कुछ ऐसे भी कंगारू खिलाड़ी हैं, जिनका इस नीलामी में बिक पाना मुश्किल लग रहा है। आइए जानते हैं ऐसे तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2025 की नीलामी में अपना नाम ड्राफ्ट किया है। लेकिन क्या इस बार उन्हें कोई खरीददार मिल पाएगा? ये सवाल हर क्रिकेट फैन के मन में है। दरअसल, स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के बादशाह तो हैं, लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उसके बाद से आईपीएल में उनका करियर ठंडा पड़ गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार स्मिथ अनसोल्ड रह सकते हैं।
एडम जम्पा की फिरकी भले ही किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर दे, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें खरीददार मिलना आसान नहीं होगा। वजह है कि इस बार नीलामी में भारत के कई बेहतरीन स्पिनर उपलब्ध हैं। टीमें जाहिर तौर पर अपने देश के गेंदबाजों को ज्यादा महत्व देंगी। भारतीय स्पिनरों को घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी मिलेगा। ऐसे में जम्पा को खरीदने के लिए टीमों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं और फिर भी उन्हें गारंटी नहीं होगी कि जम्पा नियमित रूप से खेल पाएंगे।
एलेक्स कैरी का आईपीएल सफर लगातार मुश्किलों से भरा हुआ है। इस बार की नीलामी में भी उनका बिक पाना मुश्किल लग रहा है। वजह है कि इस बार नीलामी में कई बेहतरीन विकेटकीपर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, कैरी का आईपीएल में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। 2020 में उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले थे और 29 रन बनाए थे। उसके बाद से उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। लगातार अनसोल्ड रहने के कारण, टीमों का उन पर भरोसा कम होता जा रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या इस बार उन्हें कोई दांव लगाता है।