Rishabh Pant sold in Lucknow Supergiants : आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है। पहले दिन सबकी नजरें टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर रहीं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया है। इस तरह पंत 20 मिनट के अंदर ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कुछ ही मिनट में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱-𝗯𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 🔝
Snippets of how that Historic bidding process panned out for Rishabh Pant 🎥 🔽 #TATAIPLAuction | #TATAIPL | @RishabhPant17 | @LucknowIPL | #LSG pic.twitter.com/grfmkuCWLD
जैसे ही ऋषभ पंत का नाम ऑक्शन टेबल पर आया रूम में काफी शोर मचने लगा। इस बात से ही सबको पता चल गया कि उन पर सभी टीमें बड़ी बोली लगाने वाली है। शुरुआत में पंत के लिए आरसीबी और पंजाब किंग्स ने बोली लगाई। दोनों के बीच जोरदार जंग देखने को मिली। इसके बाद लखनऊ की टीम एक्शन में आई और उन पर बोली लगाई। इतना ही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पंत को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश की। अंत में लखनऊ ने पंत के लिए 27 करोड़ की बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स पंत को टीम की कप्तानी सौंप सकती है। दरअसल, लखनऊ ने पिछले सीजन टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को इस बार रिटेन नहीं किया था, जिसके चलते उन्हें एक कप्तान की तलाश थी। पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने तीन साल दिल्ली की कप्तानी की है। इसके साथ ही वो अपनी दमदार बल्लेबाजी से लखनऊ को पहली बार आईपीएल का खिताब जीता सकते हैं।
पंत ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 111 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 3284 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। पंत के लिए आईपीएल सीजन 2018 बेस्ट रहा था। बता दें कि आईपीएल 2025 में उन्होंने 684 रन बनाए थे जिसमें एक शतक भी शामिल था।