Jaiveer Shergill Exclusive Interview: 5 राज्यों में चुनाव के चलते राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मची है। इस विषय पर BJP के National Spokesperson Jaiveer Shergill ने जागरण टीवी के साथ खास बात की। उन्होंने चुनावों को लेकर कई मुद्दों पर बात की साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने कांग्रेस क्यों छोड़ी? इसके अलावा Jaiveer Shergill ने दावा किया कि बीजेपी का परचम 5 राज्यों में लहराएगा 2024 का ट्रेलर बीजेपी के लिए हीट दिख रहा है।
जयवीर शेरगील ने टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलता है उनका नाराज़ होना जायज़ है। लेकिन फिर भी उनके मन में कहीं-न-कहीं यह भावना होती है कि भाजपा उनकी मां है और पीएम मोदी हर कार्यकर्ता का ख्याल रखते हैं। वहीं धर्म की राजनीति पर भी उन्होंने ने बात की। अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...