अपने बेबाक रवैये से बेनेटन ग्रुप (Benetton Group) की मार्केटिंग हेड - जसलीन कौर (Jasleen Kaur) ने अपने जीवन में सफलता हासिल की है।कार्यस्थल पर महिलाओं को फ्लेक्सिबिलिटी के बारे में जागरूक करने के लिए जसलीन ने LinkedIn पर एक कम्युनिटी बनाई है, जहां वे महिलाओं से बात करती हैं, उनके मुद्दों को समझने की कोशिश करती हैं और अगर मुमकिन हो उनकी मदद करने की भी कोशिश करती हैं। वे समाज में महिलाओं के प्रति व्याप्त रूढ़िबद्ध धारणाओं और वर्जनाओं को सामान्य करने की अपने स्तर से कोशिश कर रही हैं। Dainik Jagran के सौजन्य से विश्व के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्क LinkedIn ने महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर फ्लेक्सिबिलिटी लाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है, आप भी इसका हिस्सा बनें।
ढेरों कामकाजी महिलाओं ने वर्कप्लेस फ्लेक्सिबिलिटी की वजह से अपनी जिन्दगी को आसान बनाया। अगर आपके पास भी ऐसी कोई कहानी है, तो #RokeNaRuke के साथ शेयर कीजिए या यहां शेयर कीजिए -https://bit.ly/3w6qtT2