Jigna Vora Interview: Jigna Vora बिग बॉस सीजन 17 की सदस्य रह चुकी हैं, अरुण ने उन्हें नॉमिनेटिड किया था जिसके बाद वह घर से बेघर हो गई हैं। हरजिंदगी ने Jigna Vora से खास बात की। इसमें उन्होंने बिग बॉस से जुड़े अपने अनुभव के बारे में चर्चा की। Jigna बिग बॉस हाउस में लगभग 6 हफ्ते तक रहीं उन्होंने बताया कि बिग बॉस की यात्रा उनके लिए सुखद रही। वह शो से जल्दी बाहर आ गई इसका उन्हें बिल्कुल दुख नहीं है। Jigna ने बताया कि बिग बॉस में जानें के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आया है लोग उन्हें पहचानने लगे हैं।
Jigna ने बताया कि रिंकू, मुनव्वर और नील के साथ उनका अच्छा रिश्ता बना है साथ ही उन्होंने बताया कि बिग बॉस हाउस में सबसे शातिर गेम अंकिता लोखंडे खेल रही है और विक्की का गेम बाहर आ गया है। वहीं उन्होंने मुनव्वर की गेम की काफी तारीफ की। बिग बॉस हाउस के बारे में और भी दिलचस्प बातें जानने के लिए देखें यह वीडियो...