Jitiya Vrat 2023: हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया व्रत रखा जाता है। सनातन धर्म में इस पर्व का बहुत विशेष महत्व है। शास्त्रों में निहित है कि जितिया व्रत करने से संतान दीर्घायु होता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से संतान तेजस्वी और मेधावी होता है। इसके साथ ही माता पिता को खुश रखने वाला और नाम रोशन करने वाला होता है। ज्योंतिषों की मानें तो इस साल जितिया व्रत के दिन दो दुर्लभ संयोग बन रहे हैं।
इस बार जितिया व्रत के दौरान दो संयोग बन रहे हैं। इन योग में भगवान शिव की पूजा करने से अच्छे फल प्राप्त होते हैं। जितिया व्रत पर शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। शिव योग का निर्माण दिन भर है और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण संध्याकाल 09 बजकर 32 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 17 मिनट तक है।
Jitiya Jivitputrika Vrat 2021: आज मनाई जा रही जिउतिया पूजा, जानें क्या है ...
Jivitputrika Vrat 2021: माताएं क्यों करती हैं जितिया व्रत, जानें पूजा की विधि, ...
Jivitputrika 2021 Wishes: जितिया के खास मौके पर अपने बच्चों को भेजें ये ...
Jitiya Vrat Fast Vidhi 2020: पुत्र के लिए निर्जला व्रत की जितिया व्रत ...