Jivitputrika 2021 Wishes: जितिया के खास मौके पर अपने बच्चों को भेजें ये शुभकामना संदेश

29 Sep, 2021
Jagran Jivitputrika 2021 Wishes: जितिया के खास मौके पर अपने बच्चों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Jitiya 2021 Wishes: 

हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को यह व्रत रखा जाता है। इसको जितिया या फिर जिउतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है। इस व्रत की शुरुआत सप्तमी से होती है और नवमी तिथि तक जारी रहेगा। जितिया व्रत को माताएं अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए करती हैं। इस साल इस व्रत की शुरुआत 28 सितंबर यानी की कल से 30 सितंबर तक चलेगा। तो इसखास मौके को लिए हम कुछ wishes, whatsapp messages लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने बच्चों को भेज सकते हैं।  

 

Happy Jiutiya Vrat 2021 wishes 

1. हो लम्बी आयु

बढ़ाए परिवार का मान

मां रख रही है व्रत

तुम करो कुल का गुणगाण

Happy Jitiya 2021

 1

 

2. अश्वत्थामा की गलती को

कृष्ण ने था सुधारा

एक अभागी मां को

मिला था सहारा

जीवित्पुत्रिका व्रत 2021 की शुभकामनाएं।

1 

 

3. जीवित्पुत्रिका व्रत है

गवाह ममत्व का

मां को नमन जो

प्रतिरूप है ईश्वर का

नमन,

बारम्बार नमन

हैप्पी जीवित्पुत्रिका व्रत 2021

1 

 

4. चिराग हो तुम घर का

राग हो तुम मन का

रहो सलामत

युगों युगों तक

फैलाओ यश कीर्ति

धरती से फलक तक

Happy Jitiya 2021

1 

 

5. तुम सलामत रहो

ये हैं मां की अरदास

तुम्हें भी करनी होगी

पूरी मां की आस

बढ़ते जाना आगे

प्रगति पथ पर

शर्मिंदा न करना

किसी भी कीमत पर

देश के आना काम

यही है मां का पैगाम। 

Happy Jivitputrika 2021

1 

 

6. आज के दिन आपको जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं। 

आप स्वस्थ और सुखी रहें।

जीवन में सभी संकटों से आपकी रक्षा हो। 

Happy Jivitputrika Vrat 2021 

1

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK