बॉलीवुड में हर शुक्रवार को कोई नई फिल्म रिलीज होती है। शुक्रवार को रिलीज होने के बाद फिल्म वीकेंड में खूब मुनाफा कमाती है। माना जाता है कि इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में कमी आने लगती है। लेकिन कई फिल्में ऐसी भी होती हैं जो वीकेंड के बाद भी अपनी धाक बड़े पर्दे पर जमाकर रखती हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Love Aaj Kal इस दौड़ में कितना आगे जाएगी ये तो सोमवार के बाद तय होगा। हालांकि फिल्म को वीकेंड का काफी हद तक फायदा मिला है। 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे के दिन कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बंपर कमाई कर डाली थी। फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद भी थी। पहले दिन फिल्म उन उम्मीदों पर खरी भी उतरी है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 12.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।