KKR vs SRH Dream 11 Team Prediction : आईपीएल के 17वें सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। कोलकाता की टीम ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में पहले स्थान पर है। इसके साथ ही केकेआर प्लेऑफ पहुंचने वाली पहली टीम भी रही थी। सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो, पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है। हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में हम आपको आज के मुकाबले 11 टीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अक्सर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। यहां कि पिच में गेंदबाजों को खास फायदा नहीं मिलता है। ऐसे में आज एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सका है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए रन रोकना काफी मुश्किल होता है जबकि तेज गेंदबाजों को जरूर थोड़ा बाउंस मिलात है, जिससे बल्लेबाजों को थोड़ी तकलीफ हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर ने 17 मुकाबलो में जीत दर्ज की है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का उच्चतम स्कोर 208 रन का रहा है। एसआरएच के खिलाफ कोलकाता का उच्चतम स्कोर 228 का है।
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, रहमनुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज: रिंकू सिंह, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा
ऑलराउंडर: आंद्रे रसल, मार्को यान्सन, पैट कमिंस, सुनील नारायण (कप्तान)
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, भुवनेश्वर कुमा
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान)), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।