IPL 2024, KKR vs SRH : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। सनराइजर्स अब क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता टीम से भिड़ेगी। केकेआर की इस जीत के बाद टीम के सह-मालिक शाहरुख खान का रिएक्शन क्योंकि उन्होंने सभी खिलाड़ियों को गले लगाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और बेटा अबराम भी साथ थे। सोशल मीडिया पर शाहरुख का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सम्मान समारोह शुरू करने से पहले शाहरुख खान केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित से मिलते हैं और इस हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं। शाहरुख गर्मजोशी से गंभीर को गले लगाते हैं। इसके बाद केकेआर के सह-मालिक ने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को गले लगाया, जिन्होंने क्वालीफायर मुकाबले में नाबाद 58 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद शाहरुख ने टीम के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और बॉलीवुड के किंग खान के इस व्यवहार की जमकर तारीफ हो रही है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। हैदराबाद की टीम के तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 32, पैट कमिंस ने 30 और अब्दुल समद ने 16 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इसके जवाब में केकेआर ने 38 गेंद रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद पर नाबाद 58 रनों की शानदार पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए।