Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को 356 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे पाकिस्तान पूरा नहीं कर सका। इस मैच में केएल राहुल की इस शानदार पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया। उनके इस जीत पर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी और ससुर सुनील शेट्टी ने तारीफ की है। अथिया की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी तारीफ की है।
अथिया शेट्टी ने केएल राहुल की फोटो शेयर करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया, ‘‘अंधेरी रात भी खत्म होगी और सूरज निकलेगा। तुम ही सबकुछ हो। आई लव यू।’’ वहीं केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी एक ब्लैक हार्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की। इन दोनों के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने केएल राहुल की इस शानदार वापसी पर उन्हें बधाई दी।