Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप की घटना के हर किसी को दहला कर रख दिया है। देशभर में इस रेप मर्डर केस में लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिख रहा है। ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल की सरकार पर भी इस मामले में कई सावल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच पीड़िता के पिता ने मुआवजा लेने से भी साफ इनकार कर दिया है। पीड़िता के पिता का साफ तौर पर कहना है कि हमें न्याय चाहिए। उनका मानना है कि अगर बेटी की मौत का मुआवजा लिया तो उसे दुख होगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इस पूरे मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। मुख्य आरोपी संजय को अरेस्ट कर लिया गया है।