हर चुनाव राजनीतिक दलों के लिए एक नई सीख लेकर आता है। राजनीतिक दल इससे कुछ सीखते हैं और अगले चुनाव के लिए रणनीति तैयार करते हैं। 2022 में हो रहे 5 राज्यों का चुनाव अपने अंतिम दौर में है। जनता किन मुद्दों को अपना आधार मानकर वोट दे रही है, इसका पता आने वाले 10 मार्च को पता चल जाएगा। हालांकि, किसी भी चुनाव में वोटिंग प्रतिशत यह बता देता है कि किसी क्षेत्र में जनता का मूड क्या है। अब तक पांचवे दौर तक की वोटिंग हो चुकी है और दो चरण अभी बाकी है। राजनीतिक पार्टी से लेकर चुनावी विशेषज्ञ और रणनीतिकार तक हर कोई 5 राज्यों में अब तक हुई वोटिंग के बाद अपना चुनावी गणित लगा रहे हैं। Koo Studio के खास प्रोग्राम चुनावी हलचल में Jagran New Media के एग्जक्यूटिव एडिटर और चुनावी विशेषज्ञ Pratyush Ranjan का वोटिंग प्रतिशत, आने वाले दौर के मतदान और चुनाव के दूसरे मुद्दों पर क्या सटीक विश्लेषण है, इस वीडियो में देखिए।