Election Result 2022 | Maha Coverage | Koo Studio: वो दिन जिसका सभी को बड़ा बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार आ ही गया। दरअसल, 10 मार्च को भारत के कुल 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का नतीजा आया। जिसमें यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 273 सीट जीतकर बीजेपी सरकार बनाने में सफल रही तो उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस और आप को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी।
जबकि 60 सीट वाली गोवा विधानसभा की सीट पर भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की तो वहीं मणिपुर में भी बीजेपी ने कमल खिलाया। हालांकि पंजाब की विधानसभा सीट पर एक बहुत ही बड़ा बदलाव देखने को मिला। जहां आम आदमी पार्टी की तूफानी आंधी के आगे सारी पाटिया ढेर होती दिखी। बता दे कि पंजाब विधानसभा की कुल 117 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कुल 93 सीटें जीतकर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं पंजाब की इस सीट पर बड़े-बड़े दिग्गज को हार का सामना करना पड़ा। जिसमें चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखबीर सिंह बादल जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।
बता दे कि अब आम आदमी पार्टी की इस जीत के बाद पंजाब में किए गए कई वादों को पूरा करना आम आदमी पार्टी के लिए एक चुनौती होगी। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में फ्री बिजली से लेकर 18 साल से ऊपर के बेरोजगार लोगों को भत्ता देने की बात का वादा किया है। ऐसे में उनके लिए इन सभी वादों को पूरा करना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। जबकि बीजेपी के लिए भी अब कई मुद्दों को पूरा करना बेहद जरूरी है हालांकि बीजेपी के राम मंदिर के निर्माण के बाद से यूपी वासियों में बीजेपी के वादों को लेकर काफी विश्वास बढ़ा है। लेकिन बिजली के आधे रेट, गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान और कृषि से जुड़े मुद्दों को लेकर बीजेपी के लिए पहली प्राथमिकता होगी।