KTM 390 Adventure से लेकर Hyundai Aura तक येे वाहन हुए हैं पिछले हफ्ते लॉन्च

28 Jan, 2020

KTM 390 Adventure KTM ने भारतीय बाजार में अपनी बेसब्री से इंतजार की जा रही बाइक KTM 390 एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस कीमत पर यह BMW G 310 GS से करीब 50,000 रुपये सस्ती है और KTM 390 Duke से 30,000 रुपये महंगी है। कंपनी ने इस बाइक को गोवा में हुए इंडिया बाइक वीक के दौरान पेश किया था। KTM 390 एडवेंचर में समान KTM 390 Duke वाला ही 373 cc का सिंगल सिलेंडर यूनिट दिया है जो कि लिक्विड-कूल्ड है। यह इंजन 9,000 rpm पर 43 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन BS6 मानकों के अनुरूप है और यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके साथ ही KTM इसमें एक बाई-डायरेक्शन क्विक-शिफ्टर भी दे रही है जो कि स्टैंडर्ड फिटमेंट के साथ आता है। सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 170 mm अप फ्रंट और 177 mm का रियर में ट्रैवल सस्पेंशन दिया है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm का है और इसमें कंपनी ने knobby Metzeler टायर्स दिए हैं जो कि स्टैंडर्ड मेटल बैशप्लेट के साथ आते हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील पर ByBre के 320 mm रोटोर और रियर में एक 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। Hyundai Aura Hyundai ने अपनी नई सबकॉम्पैक्ट सिडान Hyundai Aura को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.80 लाख रुपये है जो 9.22 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai Grand i10 Nios पर बेस्ड यह नई कार एक तरह से Hyundai Xcent का नया अवतार है। Hyundai Aura और Hyundai Xcent दोनों ही कारों की भारतीय बाजार में बिक्री होगी, वैसे ही जैसे Grand i10 Nios और पुराने जेनरेशन वाली Grand i10 की होती है। Hyundai Aura भारतीय बाजार में पांच की-वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुई है। इसमें आपको 6 कलर वेरिएंट्स का विकल्प मिलेगा। लॉन्च के बाद अब Hyundai Aura का भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze जैसी कारों से होगा। Hyundai Aura भारतीय बाजार में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इन सभी वेरिएंट्स में BS6 इमिशन नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है। जिन तीन इंजन के साथ Hyundai Aura को लॉन्च किया गया है, उनमें 1.2-पेट्रोल इंजन, 1-लीटर टर्बो इंजन और 1.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है। MG ZS EV एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च कर दी है। कीमत की बात की जाए तो MG ZS EV की शुरुआती कीमत 19.88 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी गई थी, लेकिन 24 जनवरी से ये कीमत 1 लाख रुपये और ज्यादा हो गई है, यानी कंपनी ने अब इसकी शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये रखी है, जो कि 23.58 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। कार निर्माता ने 27 दिनों में 2,800 से अधिक बुकिंग प्राप्त करते हुए नए युग की इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की है। जेडएस ईवी के लिए प्राप्त बुकिंग की संख्या 2019 में भारत में बेची गई ईवी कारों की कुल संख्या को पीछे छोड़ती है। एमजी मोटर इंडिया 27 जनवरी को 5 शहरों - दिल्ली/एनसीआर, अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, और हैदराबाद में जेडएस ईवी डिलीवरी शुरू करेगी। रेंज की बात की जाए तो MG ZS EV सिंगल चार्जिंग में 340 Km की दूरी तय कर सकती है। वहीं स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार महज 8 सेकेंड में 0 से 100 km प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो MG ZS EV में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 141 Bhp की पावर और 353 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे पावर देने के लिए 44.5 kWh बैटरी दी गई है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK