Kuno Cheetahs: चीतों को निहारने के लिए पर्यटक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पार्क प्रबंधन के पास लगातार ई-मेल और फोन कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें चीतों के बारे में पूछा जा रहा है। यह भी पूछा जा रहा है कि हम कब से देख पाएंगे। गूगल पर भी श्योपुर जिला और कूनो नेशनल पार्क लगातार सर्च किए जा रहे हैं। यहां की लोकेशन, पहुंचने के रास्ते, नजदीकी रेलवे स्टेशन, ठहरने की व्यवस्था और एयरपोर्ट आदि की जानकारी खंगाली जा रही है।
अभी चीते बाड़ों में क्वॉरंटीन हैं। पर्यटक इन्हें कब से देख पाएंगे, यह अभी तय नहीं है। लेकिन 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे नए सीजन में यहां पर्यटकों की संख्या बढऩे की संभावना है। वर्ष 2021-22 के सीजन में यहां 1403 पर्यटक आए थे। उम्मीद है कि इस सीजन में 5 हजार से अधिक पर्यटक आ सकते हैं।