Amitabh Bachchan Chehre poem : बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चनइन दिनों अपनी फिल्म 'चेहरे' (Chehre) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सस्पेंस से भरी इस फिल्म में बिग बी एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का जमकर प्यार भी मिल रहा है। फिल्म में इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। दर्शकों से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
अमिताभ बच्चन का नाम बॉलीवुड के उन महान कलाकारों में से एक हैं जो फैंस के रूबरू होने के लिए नए प्रयोग करते रहते हैं। बिग बी एक ऐसे सुपरस्टार है जो नई चीजों को आजमाने और आजमाने से कभी नहीं कतराते। इस बार बिग बी ने अपनी फिल्म 'चेहरे' के लिए खास अंदाज में प्रमोशन किया है। मेगास्टार ने इस पर अपने फैंस के लिए एक खास कविता लिखी है। बिग बी ने इस कविता को दैनिक जागरण के साथ शेयर किया है।
'चेहरे' पर अमिताभ बच्चन की खास कविता
चेहरे समझते हैं, चेहरे ने ये कैसे काम किया है
चेहरे समझते हैं, चेहरे ने ये कैसे काम किया है,
चेहरे ने खुद अपनी सजा का इंतजाम किया है,
चेहरे करते सब नफे के लिए, चेहरे जानते हैं ये,
चेहरे ने खुद यहां अपना क्यों नुकसान किया है,
बेशकीमती थे चेहरे, कीमत चेहरे न लगा पाए कभी,
चेहरे ने खुद अपना यहां कम क्यों दाम किया है,
शोहरतों ने चेहरे को मशहूर कर दिया था यहां पर
चेहरे ने खुद सबके सामने खुद को अंजान किया है,
चेहरे की अदालतों में, चेहरे खड़े हैं कठघड़े में देखो,
चेहरे ने खुद चेहरे को, दलीलों को फरमान किया है,
चेहरे सोचते हैं आखिर चेहरे ने कैसे ये काम किया है
चेहरे ने खुद अपनी सजा का इंतजाम किया है,
चेहरे करते सब नफे के लिए, चेहरे जानते हैं ये
आपको बता दें कि 'चेहरे' फिल्ममें अमिताभ बच्चन के अलावा इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, अनु कपूर और रिया चक्रवर्ती जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है जबकि निर्माता आनंद पंडित हैं।