Lucky Baskhar Box Office Collection : इस दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई। इसमें अजय देवगन की मल्टी स्टारर ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ शामिल है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और हर कोई इसी के बारे में बात कर रहा है। लेकिन इन दोनों फिल्मों के साथ साउथ की फिल्म ‘लकी भास्कर’ भी रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है। स्टार दुलकर सलमान की तेलुगु फिल्म ‘लकी भास्कर’ भी बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘लकी भास्कर’ ने अबतक कितने करोड़ की कमाई की है।
The 𝑫𝑰𝑾𝑨𝑳𝑰 𝑴𝑬𝑮𝑨 𝑩𝑳𝑶𝑪𝑲𝑩𝑼𝑺𝑻𝑬𝑹 #LuckyBaskhar grosses over 𝟑𝟗.𝟗 𝐂𝐑+ in 3 Days Worldwide 🔥💰
— Sithara Entertainments (@SitharaEnts) November 3, 2024
Experience the #BlockbusterLuckyBaskhar at theatres near you now! 💥🤩
In Cinemas Now - Book your tickets 🎟 ~ https://t.co/TyyROziA89 @dulQuer #VenkyAtluri… pic.twitter.com/Bt7b6rmzrR
दुलकर सलमान की फिल्म ‘लकी भास्कर’ कई महीने पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे बार-बार पोस्टपोन किया गया और आखिरकार दिवाली पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया गया। फिल्म की कहानी लोगों का दिल जीत रही है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक 6000 की सैलेरी पाने वाला इंसान अपने परिवार के लिए सभी हदे पार कर जाता है। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है और यही वजह की फिल्म बॉक्स ऑफिस छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 6.45 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 6.55 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने तीसरे दिन 7.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने देशभर में 21.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया।
फिल्म ‘लकी भास्कर’ ने दुनियाभर में सिर्फ तीन दिनों में 39.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस कमाई को अच्छा इसलिए भी माना जा रहा है कि ये एक छोटे बजट की फिल्म है। कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म का बजट सिर्फ 100 करोड़ है। फिल्म का निर्देशन वेंकी अतलुरी ने किया है। दुलकर सलमान के अलावा फिल्म में मीनाक्षी चौधरी लीड रोल में है। रिपोर्ट के अनुसार, सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म नेटफिलक्स पर रिलीज की जाएगी। वहीं, ‘सिंघम अगेन’ की फिल्म दो दिनों में 85 करोड़ कमाए हैं जबकि ‘भूल भुलैया 3’ ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 72.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Dream Meaning: सपने में किन चीजों का दिखना होता है शुभ और अशुभ, ...
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन इन राशियों पर होगी मां लक्ष्मी ...
Mahashivratri 2025: Sagittarius To Pisces, Lucky Zodiacs To Get Lord Shiva’s Blessings ...
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन कौन-सी राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा ...