Malini Awasthi Exclusive Interview: मालिनी अवस्थी को कौन नहीं जानता, उन्होने अपनी आवाज से ना जाने कितनों को अपना दीवाना बनाया। लोकगायकों की लिस्ट में मालिनी अवस्थी का नाम हमेशा से ही सबसे ऊपर आता रहा है। हम और आप भी बहुत पहले से ही इनके गीतों को सुनते आ रहे हैं। जहां आजकल भोजपुरी गानों को केवल अशलीलता से जाना जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मालिनी अवस्थी अपनी गाना गाने की कला से गीतों को नए दौर की तरफ ले जा रहीं हैं। इन्हें देखते ही इंद्रधनुष के तमाम रंग एक साथ सामने आ जाते है। उनकी पर्सनेलिटी इतनी अदभुत है कि शायद ही कोई ऐसा रंग हो जो आप मिस करते हो।
आज हम आपकी मुलाकात करा रहें है प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी से। जिस ठसक के साथ मालिनी अवस्थी लोक गीत गाती हैं, उसी भाव के साथ शास्त्रीय और सुगम संगीत से भी लोगों को स्वयं के साथ जोड़ती भी हैं। मालिनी अवस्थी से Jagran Political Editor, Smriti Rastogi, Jagran TV ने उनसे आगे की योजनाओं और कई विषयों पर खास बातचीत की। आप भी सुनिए उन्होंने क्या कहा।