Mayor Election: 14 नवंबर को दिल्ली में मेयर और उप मेयर चुनाव के लिए बहुमत होने के बाद भी तैयारी में आम आदमी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी के चलते नगम प्रभारी दुर्गेश पाठक और अन्य वरिष्ठ पार्षदों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे और मेयर व उप मेयर चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। आप पार्षदों के हर मुद्दे पर नजर रख रही है साथ ही वरिष्ठ पार्षदों को कुछ जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। वहीं इन चुनावों को लेकर बीजेपी भी मैदान में हैं।