Rajesh Khanna Death Anniversary: राजेश खन्ना बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं। बॉलीवुड में काका जो जगह बना कर गए हैं वो जगह कोई अन्य एक्टर नहीं ले सकता। एक समय ऐसा था कि निर्माता और निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में काम कराने के लिए लाइन में खड़े होते थे। राजेश खन्ना जितना अपने काम को लेकर मशहूर थे उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते थे। उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी लेकिन उनकी शादीशुदा ज़िंदगी अच्छी नहीं चल पाई और एक वक्त पर दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। राजेश खन्ना अभी डिंपल से अलग होने का मन बना ही रहे थे कि तभी उनकी ज़िंदगी में टीना मुनीम आईं।
टीना मुनीम ने ‘देस-परदेस’ से अपना फिल्मी करियर शुरु किया था। टीना की बॉलीवुड में एंट्री के बाद टीना और राजेश खन्ना की नज़दीकियां बढ़ने लगी। दोनों इतना करीब आ गए कि शादी करने के लिए तैयार हो गए। खबरों की मानें तो राजेश खन्ना और डिंपल के रिश्ते में पहले ही दूरियां आ चुकी थीं। टीना ने राजेश खन्ना से शादी के लिए कहा तो राजेश ने टीना से डिंपल को तलाक देने की बात कही थी। राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी को तलाक देने का वादा तो कर दिया लेकिन वह डिंपल को तलाक नहीं देना चाहते थे। इस वजह से टीना का इंतज़ार लंबा हो गया और एक वक्त पर टीना को समझ आ गया कि राजेश कभी भी डिंपल को तलाक नहीं देंगे।
टीना ने अपना प्यार भुला कर जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया। कहा जाता है कि जब टीना मुनीम ने राजेश खन्ना के साथ अपना रिश्ता खत्म करने से पहले उन्होंने राजेश खन्ना की टॉप 20 फिल्मों की कॉपी बनवाई और उन फिल्मों की कॉपी को रखने के लिए वेलवेट का कवर बनवाया इतना ही नहीं टीना ने इस कवर पर सोने के धागे से फिल्मों के नाम लिखवाए थे। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार उस समय राजेश खन्ना बहुत रोए थे।
टीना और राजेश ने काफी फिल्मों में एक साथ का किया है जो काफी हिट भी रहीं हैं