Most Runs in IPL: आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट

06 Mar, 2024
Pinterest Most Runs in IPL: आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट

Most Runs in IPL History : आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस बार आईपीएल का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के चलते बीसीसीआई ने अभी सिर्फ पहले चरण का ही शेड्यूल जारी किया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आईपीएल के दूसरे चरण का शेड्यूल शेयर किया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस सीजन विराट कोहली, शुबमन गिल, रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज खेलते हुए नजर आने वाले हैं। 

साल 2008 से शुरू हुई दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अबतक बल्लेबाजों ने खूब रन बरसाए हैं। आईए जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे अधिक रन बनाए हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाज

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है। उन्होंने आरसीबी के लिए पहला मुकाबला साल 2008 में खेला था। कोहली ने आईपीएल में कुल 237 मैच में 7263 रन बनाए हैं। उन्होंने 229 इनिंग्स खेली है, जिसमें वह 34 बार नॉटआउट रहे। इस दौरान कोहली ने 7 सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी लगाई है। उनके बल्ले से 643 चौके और 234 छक्के निकले हैं। 

शिखर धवन

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन ने जगह बनाई है। पंजाब किंग्स के कप्तान धवन ने आईपीएल में कुल 217 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 35.38 की औसत से 6,617 रन निकले हैं। धवन ने आईपीएल में 2 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 127.17 का रहा है। वह आईपीएल में 29 बार नाबाद रहें और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन का रहा है। 

डेविड वार्नर 

तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम सामने आता है। उन्होंने इस लीग में कुल 176 मैच खेले हैं। 41.53 की औसत से वार्नर ने 6,397 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 61 अर्धशतक भी लगाए हैं। वार्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन का रहा है। वह 22 बार नाबाद रहे हैं। 

रोहित शर्मा 

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में आता है। उनकी कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने साल 2008 में अपना पहला मुकाबला खेला था। रोहित ने आईपीएल में कुल 243 मैच में 29.57 की औसत से 6,211 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 42 अर्धशतक और 1 शतक भी बनाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन रहा है।

सुरेश रैना 

सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर आता है। वह 2008 से लेकर 2021 तक आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थें। उन्होंने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.51 की औसत से 5,528 रन बनाए थे। इस दिग्गज खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा था।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK