Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। लेकिन अभी हाल ही मैं एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसने सबको भावुक कर दिया। एक नवजात शिशु कैसे अपनी मां से चिपक जाता है और थोड़ी देर तक मां से लिपटा रहता है। मां और नवजात शिशु के प्यार भरे इस अहसास को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि नवजात शिशु अपने छोटे से हाथ को अपनी मां के गाल पर रखकर चिपका हुआ है। बच्चे की मां जो कि लेटी है अपने बच्चे के स्पर्श को महसूस कर रही है। उसके होठों पर मुस्कान और आंखो में नमी है। अस्पताल का एक स्टाफ बच्चे को हाथ में लेकर खड़ा है। इस वीडियो को जिसने भी देखा वो भावुक हो गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है।
The newborn baby who doesn't want to leave his mother...
Aweeeeeeeee ❤️pic.twitter.com/U39puexcQJ
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल तो हो ही रहा है साथ ही बहुत पसंद किया जा रहा है। ये वीडियो 22 सेकेंड का है और बच्चा अपनी मां से पूरे 22 सेकेंड तक लिपटा रहा। इस वीडियो को TheFing नाम के ट्विटर हैंडल से अपलोड किया गया है। और इसके कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘‘The newborn baby who doesn't want to leave his mother” इस वीडियो को 18.2 K लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही 523.3 K बार देखा जा चुका है | इस वीडियो पर लोग काफी भावुक कमेंट कर रहें हैं |
Ventricular Septal Defect (VSD)in Infants; Know Symptoms, Causes, Treatments, and more ...
Turkey Earthquake: मौत के बीच उम्मीद, कुत्ते को कड़ी मशक्कत के बाद ...
तुर्किये के बाद कई एशियाई देशों समेत भारत में आने वाला है तेज ...
Turkey Earthquake: एक साथ दफनाई जा रही 10 लाशें, कब्रिस्तान में जगह नहीं ...