New Delhi: बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh, JMB) भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खुलासा किया है कि भारत में इस आतंकी संगठन ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मौजूदगी में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के एक सम्मेलन में एनआईए के डीजी वाईसी मोदी (Yogesh Chander Modi) ने कहा कि जेएमबी बांग्लादेशियों की आड़ में असम, झारखंड, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक में सक्रिय है।
उन्होंने बताया कि जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh, JMB) के 125 संदिग्धों की सूची राज्यों को सौंपी गई है। एनआईए ने बीते दस वर्षों में आईएसआईएस, जेहादी कार्रवाई, टेरर फंडिंग समेत कई क्षेत्रों में जितने मामलों की जांच की है उसमें 90 फीसद दोषी करार दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नए एनआईए ऐक्ट से मौजूदा वक्त में काफी लाभ मिल रहा है।
PM Modi at DLSAs Meet: DSLA के कार्यक्रम में PM Modi ने बताया, क्यों है ...
उद्यमी भारत कार्यक्रम में शामिल हुए PM Modi, MSME को लेकर कही बड़ी ...
Farmers Protest: किसान आंदोलन का 55वां दिन, कृषि सुधार कानूनों पर SC कमिटी ...
Farmers Protest : रिलायंस का दावा- कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग नहीं करेगी रिलायंस – Watch ...