Bihar Politics: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बार-बार सवाल उठाया जा रहा है कि बिहार में एनडीए का सीएम चेहरा कौन होगा? हालांकि बीजेपी के सीनियर नेता कह चुके हैं कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में और उनके चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगा। बावजूद इसके बीजेपी के ही कुछ नेताओं के बयानों से विवाद उठ रहा है। इसके बाद नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार से इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम होंगे। मेरे पिताजी पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी सेहत की लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे निराधार हैं।