जब बच्चों की लाइफस्टाइल थका देने वाली हो तब उनको फिर से एनर्जी
देने के लिए ज़रूरी है उनका अच्छा nutrition और बेहतर Immunity, जिससे उन्हें फिर से
भाग-दौड़ करने की शारीरिक मज़बूती मिलती हैं। लता तोखी (Lata Tokhi), जो खुद भी दो
बच्चों की माँ है, उनका भी यही मानना हैं कि न्युट्रिशन और इम्यूनिटी बच्चों के दो साथी हैं,
जिनका शारीरिक तौर पर मज़बूत होना बेहद ज़रूरी है, इसलिए वो खुद तीस से भी ज्यादा
आयुर्वेदिक बूस्टर-Dabur Vita से युक्त इम्यूनिटी एक्सपर्ट पर विश्वास करती हैं। वो रोज़ाना
अपने बच्चों को chocolatey Dabur Vita का एक चम्मच, एक गिलास दूध में मिलाकर दिन
में दो बार देती हैं। जिसके सेवन से उनके बच्चों को शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों में
स्ट्रांग होने में मदद मिली है यानी Taste भी और बेहतर Immunity भी। आप भी इस
Immunity Expert- Dabur Vita को ऑनलाइन Flipkart पर खरीद सकते हैं:
https://bit.ly/3A9e9Up