Nuh Bus Accident: हरियाणा के नूंह में श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से शुक्रवार की रात भयंकर हादसा हो गया। मिली जानकाीर के अनुसार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर नूंह जिले में स्थित गांव धुलावट के पास एक बस में आग लग गई। इस हादसे में आठ लोग जिंदा जल गए। इसके साथ साथ बस में सवार 20 लोग घायल हुए हैं, जिसमें बच्चे औक महिलाएं भी शामिल हैं। एक टूरिस्ट कंपनी की बस को सात दिन के लिए बुक कर धार्मिकस्थलों पर दर्शन करने के लिए निकले थे। मथुरा और वृंदावन से चंडीगढ़ जाते वक्त हादसा हुआ।