नूंह हिंसा: हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद हिंदू संगठनों ने आज एक बार फिर शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है। हलांकि प्रशासन ने इस शोभायात्रा को निकालने की इजाजत नहीं दी है, जिसके बाद से ही पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने एहतियातन क्षेत्र में धारा 144 लागू करते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये हुए हैं। इसके अलावा नूंह में इंटरनेट सेवाएं बद कर दी गई हैं और स्कूल-कॉलेज और बैंक भी बंद रखे गए हैं।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज यानि 28 अगस्त को पवित्र सावन महीने का आखिरी सोमवार है। इस मौके पर हिंदू संगठन नूंह में शोभायात्रा निकालने की मांग पर अड़े हैं। नूंह हिंसा के बाद 13 अगस्त को सर्वजातीय हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी। जिसमें ये फैसला हुआ कि नूंह में 28 अगस्त को बृजमंडल शोभायात्रा निकाली जाएगी।