Orange Cap IPL 2024 : ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली सबसे आगे, जानें 4 मैचों में बनाए कितने रन?

03 Apr, 2024
Orange Cap IPL 2024 : ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली सबसे आगे, जानें 4 मैचों में बनाए कितने रन?

Orange Cap Holder IPL 2024 : आईपीएल के 17वें सीजन में सभी 10 टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सीजन का आगाज 22 मार्च को हुआ था और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। आईए जानते हैं कि इस सीजन अभी तक किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में कौन सबसे आगे है। इसके साथ ही इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि ऑरेंज कैप अब तक किन-किन खिलाड़ियों को मिल चुकी है।   

किसे दिया जाता है ऑरेंज कैप का खिताब ? 

ऑरेंज कैप का खिताब आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। जिसी किसी भी खिलाड़ी ने पूरे सीजन में सबसे अधिक रन बनाए होते हैं, उसे यह खिताब दिया जाता है। इस कैप की रेस में कई खिलाड़ी होते हैं। ऐसा कई बार हुआ है कि अंतिम ऑरेंज कैप विजेता उस टीम से होता है जो फाइनल नहीं खेली थी या फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी। सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, विराट कोहली और शॉन मार्श जैसे दिग्गज खिलाड़ी ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। 

कौन है ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे? 

आईपीएल 2024 के 15 मुकाबले 2 अप्रैल तक संपन्न हो चुके हैं। इन 15 मुकाबलों के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस रेस में सबसे आगे हैं। कोहली ने आईपीएल 2024 के चार मैचों में 203 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 181 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर हेनर‍िक क्लासेन (3 मैच 167 रन), चौथे नंबर पर न‍िकोलस पूरन (3 मैच 146 रन) और पांचवें नंबर पर क्व‍िवंटन डी कॉक हैं, जिन्होंने 3 मैच 139 रन बनाए हैं। 

IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज 

1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - 4 मैचों के बाद 203 रन

2. रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) - 3 मैचों के बाद 181 रन

3. हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद) - 3 मैचों के बाद 167 रन

4. निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 3 मैचों के बाद 146 रन

5. क्विंटन डी कॉक (लखनऊ सुपर जाइंट्स) - 3 मैचों के बाद 139 रन

 आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट (2008 - 2024)

साल

विजेता

रन

टीम

2024

 

 

 

2023

शुभमन गिल

890

GT

2022

जॉस बटलर

863

RR

2021

रुतुराज गायकवाड़

635

CSK

2020

केएल राहुल

670

KXIP

2019

डेविड वार्नर

692

SRH

2018

केन विलियमसन

735

SRH

2017

डेविड वार्नर

641

SRH

2016

विराट कोहली

973

RCB

2015

डेविड वार्नर

562

SRH

2014

रोबिन उथप्पा

660

KKR

2013

माइकल हसी

733

CSK

2012

क्रिस गेल

733

RCB

2011

क्रिस गेल

608

RCB

2010

सचिन तेंदुलकर

618

MI

2009

मैथ्यू हेडन

572

CSK

2008

शॉन मार्श

616

KXIP

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK