Pappu Yadav on Sushil Modi : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होेंने यह भी कहा कि बिहार के सभी नेताओं के मोबाइल चेक कीजिए पता चल जाएगा कि सावन में भी किन-किन लोगों ने गंदे वीडियोज देखे हैं।
पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘नॉनवेज का मतलब सिर्फ मीट-मछली से नहीं होता है। सावन में नेता लोग पोर्न क्यों देखते हैं वह नॉनवेज नहीं है, दारू पीना नॉनवेज नहीं है। पप्पू यादव इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि सुशील भाई, आप अपना मोबाइल भी चेक करा लीजिए कि पोर्न देखे हैं कि नहीं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘जात-पात करने वाले, हिंदू-मियां के नाम पर काटने वाले, नफरत फैलाने वाले कैसे नॉनवेज की बात करते हैं। आदमी से बढ़कर कोई नॉनवेज है।’’