Parakh Om Bhatt Exclusive Interview: JagranTV ने परख ओम भट्ट, साधक से खास बात की। परख ओम भट्ट ने महिलाओं की महत्वता पर भी जोर दिया साथ ही उन्होंने बताया कि पीरियड्स के दौरान महिलाएं पूजा-पाठ कर सकती हैं और व्रत भी रख सकती हैं। अक्सर कहा जाता है कि महिलाएं पीरियड्स के दौरान मंदिर में नहीं जाती हैं पूजा नहीं करती या किसी पवित्र चीज़ को हाथ नहीं लगातीं।
परख ओम भट्ट ने इन सारी बातों का खंडन किया और कहा कि शास्त्र भी कहते हैं कि माहिलएं पीरियड्स के दौरान संकल्प लेकर साधना कर सकती हैं। वहीं हनुमान जी के पास महिला भक्त के लिए पारेख जी ने कहा कि पिता के पास जानें में पुत्री को कैसा संकोच? उनका मानना है कि महिलाएं हनुमान जी की पूजा कर सकती हैं। पारेख ने गुरु के महत्व के बारे में भी समझाया। इसी तरह की और बातें जानने के लिए देखें यह वीडियो...