Pitru Paksha 2023:पितृ पक्ष शुरु हो चुका है। यह भाद्रपद माह की पूर्णिमा से शुरू होता है और आश्विन मास की अमावस्या पर समाप्त होता है। इस दौरान हिंदू धर्म को मानने वाले अपने पूर्वजों को याद करते हैं साथ ही पिंडदान और तर्पण करते हैं। इस दौरान किसी-किसी को अपने पूर्वज सपने में नज़र आते हैं आइए जानते हैं कि पितृपक्ष को दौरान यदि पूर्वज सपने में नज़र आते हैं तो इसका क्या अर्थ होता है?
सपनों में छुपे हुए संदेश मिलते हैं इस बात का उल्लेख स्वप्न शास्त्र में मिलता है। यदि आपके सपने में बार-बार आपके पूर्वज आते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके पूर्वज आपसे कुछ कहना चाहते हैं या फिर ऐसा भी हो सकता है कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई हो। यदि आपके सपने में पूर्वज प्रसन्न दिखाई दे तो यह शुभ संकेत होता है। इसके अलावा यदि पूर्वज शांत दिखाई दें तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है।