PKL 2022 : प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में आज यानी 14 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स (jaipur pink panthers) और पटना पाइरेट्स (patna pirates) के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला गुजरात जाएंट्स (gujarat giants) और बेंगलुरु बुल्स (bengaluru bulls) के बीच खेला जाएगा। पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा और अंतिम मुकाबला रात 8.30 खेला जाएगा।
वहीं अंक तालिका की बात करें तो, इस समय पटना की टीम 34 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। पटना टीम ने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की। वहीं पैंथर्स 23 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। पैंथर्स टीम ने 8 में से 4 मैच जीते है। बेंगलुरु बुल्स की बात करें तो 33 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। बुल्स ने 9 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की। गुजरात जाएंट्स इस समय आखिरी से दूसरे स्थान पर है।
जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए
पटना पाइरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर
गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित