PKL 2022 : प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का जल्द ही हमें विजेता टीम मिल जाएगी। इस सीजन हमें एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं। आज प्रो कबड्डी लीग में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा (Haryana Steelers vs UP Yoddha) के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली बनाम बेंगुलरु बुल्स (Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls) के बीच खेला जाना है।
पहला मुकाबला (Haryana Steelers vs UP Yoddha) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। जबकि दूसरा और दिन का आखिरी मुकाबला (Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls) रात 8.30 खेला जाएगा।
TV: Star Sports Network
Live Streaming: Disney + Hotsta
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल
यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप
दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित