PKL 2022 : बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा आज मुकाबला, जानें कहां और कब देखें

13 Jan, 2022
PKL 2022 : बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा आज मुकाबला, जानें कहां और कब देखें

PKL 2022 : प्रो कबड्डी लीग  के 8वें सीजन में आज यानी 13 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज (Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas) के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला यू मुंबा और पुणेरी पलटन (U Mumba vs Puneri Paltan) के बीच खेला जाना है।दिन का पहला मैच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा।

कहां देखें आज के मुकाबले

  • TV: Star Sports Network
  • Live Streaming: Disney + Hotstar

 

Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas Squad

बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित

 

तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम

 

U Mumba vs Puneri Paltan Squad

यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज

पुनेरी पलटन:पवन कुमार कादियानहादी ताजिकबालासाहेब शाहजी जाधवपंकज मोहितेसंकेत सावंतगोविंद गुर्जरमोहित गोयलविक्टर ओनयांगो ओबिएरोविशाल भारद्वाजबलदेव सिंहराहुल चौधरीनितिन तोमरई सुभाषसोमबीरकर्मवीर विश्वास एसअविनेश नादराजनसौरव कुमार

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK