PM Modi on Mahakumbh: महाकुंभ मेले का समापन हो गया है। प्रयागराज में 45 दिनों तक चले भव्य महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पीएम मोदी ने महाकुंभ के समापन पर व्यवस्थाओं में कमी को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने ब्लॉग लिखा है, ‘‘मैं जानता हूं, इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था। मैं प्रार्थना करता हूं मां गंगा से, मां यमुना से, मां सरस्वती से, हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा। जनता जनार्दन, जो मेरे लिए ईश्वर का ही स्वरूप है, श्रद्धालुओं की सेवा में भी अगर हमसे कुछ कमी रह गई हो तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं।’’
Film Director Sanoj Mishra, Known To Offer Film To Viral Girl Mona Lisa Arrested In ...
Maharashtra Politics: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Ajit Pawar ने Eknath Shinde पर किया ...
Allahabad University Students Face Loss Of Syllabus and Delayed Exam Due To Maha Kumbh 2025 ...
Maha Kumbh 2025: Lakhs Gather at Sangam for Final Holy Dip on Mahashivratri ...