PSL Final 2022 : पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनलमुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स (Multan Sultan vs Lahore Qalandars) के बीच रविवार को खेला गया। शाहीन शाह अफरीदी की कमान में लाहौर कलंदर्स ने फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम क लिया। लाहौर कलंदर्स ने पीएसएल इतिहास में पहली बार खिताब जीत है।फाइनल मुकाबले में लाहौर ने मुल्तान सुल्तांस को 42 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
🌟 The Qalandars Dream comes true after 7 years! 🌟 #HBLPSL7 l #LevelHai l #MSvLQ I #HBLPSLFinal pic.twitter.com/TVdLsf688T
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 27, 2022
लाहौर की इस जीत में सबसे अहम भूमिका मोहम्मद हफीज की रही। उन्होंने पहले शानदार बल्लेबाजी कर फैंस का दिल जीता और फिर बाद में गेंदबाजी में भी कमाल दिखा दिया। हफीज ने 46 गेंद पर 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में महज 23 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया। इस बीच, कलंदर की जीत का मतलब है कि सभी छह एचबीएल पीएसएल फ्रेंचाइजी ने अब कम से कम एक बार ट्रॉफी उठा ली है, इस्लामाबाद यूनाइटेड दो खिताब (2016 और 2018) जीतने वाली एकमात्र टीम है।