Punjab Election 2022: Kartarpur में फर्नीचर बाजार हुआ बेजार तो व्यापारी काम बंद करने को लेकर हुए मजबूर, वहीं Kartarpur Election 2022 का जाने समीकरण- Watch Video

21 Feb, 2022

Punjab Election 2022: देश की आजादी से पहले से बसा जिला जालंधर का कस्बा करतारपुर,  kartarpur नेशनल हाईवे पर स्थित है और ये ऐतिहासिक गुरुद्वारे के नाम से मशहूर है यहां राज्य सरकार की ओर से जंग ए आजादी यादगार म्यूजियम भी बनाया गया। देश की आजादी से पहले से ही करतारपुर फर्नीचर तैयार करने को लेकर देश विदेश में प्रसिद्ध है। करतारपुर में बना फर्नीचर राष्ट्रपति भवन सहित देश के विभिन्न राज्यों की विधानसभा में भी शोभा बढ़ा रहा है। इसके बावजूद देश की आजादी के बाद सरकार बदलती रही लेकिन करतारपुर में फर्नीचर कारोबारियों की तकदीर नही बदली। जिसके चलते अब करतारपुर में फर्नीचर कारोबार लुप्त होने की कगार पर है। 


स्थानीय फर्नीचर व्यापारी काम को बंद करने पर हुए मजबूर 

स्थानीय फर्नीचर कारोबारियों ने बताया कि सरकार की तरफ से उन्हें किसी भी तरह की सुविधाएं नही दी गयी है। उनके काम को बढाने की ओर सरकार ने किसी भी तरह का कोई प्रयास नही किया। जिसके कारण आज उनका फर्नीचर कारोबार बिल्कुल ठप होने की कगार पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि मंदी के समय में सरकार की तरफ से लगाई गयी 18 प्रतिशत GST के कारण उनकी मुश्किलें और बढ़ गयी है। उन्होंने बताया कि सरकार की ऐसी नीतियों का उनके कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। 
 

राज्य सरकार की तरफ से नही दी गयी कोई सुविधा 

क्षेत्र में राज्य सरकार की तरफ से कोई भी लक्कड़ मंडी भी नही बनाई गयी है। जबकि TAX का बोझ इतना बढ़ गया है कि कारोबार करने वाले लोगों को लाभ नही मिल पा रहा है। फिर भी Tax का भुगतान सारा करना पड़ रहा है। जिसका नतीजा यह हो गया है कि लोग फर्नीचर का कारोबार बंद करने पर मजबूर हो गये है।यहां 70 से 80 फीसदी कारोबार बन हो चुका है। इंडस्ट्री जर्जर इमारतों में चल रही है। साथ ही सरकार की तरफ से फर्नीचर कारोबारियों को किसी भी तरह के कोई आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध नही कराए गए, जिससे विदेशी फर्नीचर के सामने भारतीय फर्नीचर का टिक पाना बहुत मुश्किल हो गया है। 
 
 
 

करतारपुर में क्या है चुनावी समीकरण 

पंजाब की करतारपुर विधानसभा महत्वपूर्ण सीट है।  जहां 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।  करतारपुर विधानसभा क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा और कॉरिडोर के चलते पंजाब की सियासत में बेहद ख़ास माना जाता है।  करतारपुर विधानसभा सीट पंजाब के जालंधर जिले में आती है।  2017 में कांग्रेस से चौधरी सुरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के सेठ सतपाल को 6020 मतों से हराया था। 

 

Kartarpur Election 2022 में कौन है उम्मीदवार 

2022 के चुनाव में इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान हुआ। ज‍िसमें जीत दर्ज करने के ल‍िए कांग्रेस ने अपने व‍िधायक सुरेंद्र स‍िंह पर एक बार फ‍िर दांव लगाया है।  वहीं आम आदमी पार्टी ने डीसीपी बलकार सिंह को ट‍िकट द‍िया है।  जबक‍ि अकाली दल और बसपा गठबंधन के चलते यह सीट बसपा गठबंधन के खाते में गई है।  ज‍िसमें बसपा ने बलविंदर कुमार को ट‍िकट द‍िया है।  तो बीजेपी गठबंधन से सुरिंदर महे मैदान में हैं। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK