Pushpa 2 Box Office Collection Day 16 : साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2: द रूल' को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं। फिल्म लगातार कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। सिनेमाघरों में पिछले दो हफ्ते से अल्लू अर्जुन का जलवा बरकरार है। फिल्म की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका बॉक्स ऑफिस से हिलना अभी मुश्किल लग रहा है। भारत में इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने सिनेमाघरों में 16वें दिन कितने करोड़ की कमाई की।
फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है और कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर भी आ रहा है। भारत में इस फिल्म ने 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ यह फिल्म भारत की दूसरी फिल्म बन गई है, जिसने देश में 1000 करोड़ की कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.75 करोड़ का बिजनेस किया है। बीते दिनों के मुकाबले फिल्म की कमाई में जरूर थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। भारत में इस फिल्म की टोटल कमाई 1004.35 करोड़ तक पहुंच गई है।
#Pushpa2 creates a new RECORD in 100 Years of BOLLYWOOD HISTORY 🔥🔥🔥#Pushpa2TheRule becomes the BIGGEST HINDI NETT of ALL TIME in just 15 days 💥💥💥 #HargizJhukegaNahin pic.twitter.com/uLmeZ0yoYJ
— Pushpa (@PushpaMovie) December 20, 2024
16वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में 11 करोड़, तेलुगू में 2.4 करोड़, तमिल में 0.3 करोड़, कन्नड़ में 0.03 करोड़ और मलयालम में 0.02 करोड़ का बिजनेस किया है। सभी भाषाओं के अभी तक के टोटल कलेक्शन पर नजर डालें तो, फिल्म ने हिंदी में सबसे अधिक 632.6 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा फिल्म ने तेलुगू में 297.8 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़, कन्नड़ में 7.16 करोड़ और मलयालम में 13.99 करोड़ का बिजनेस किया है।
‘पुष्पा 2’ ने अब तक शाहरुख खान और राम चरण जैसे सितारों की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने दुनियाभर में 1500 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। लेकिन ‘पुष्पा 2’ को अब ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ना है। ‘बाहुबली 2’ हिंदी सिनेमा में भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाल फिल्म है। इस फिल्म ने भारत में 1030.42 करोड़ की कमाई की है। ‘पुष्पा 2’ की रफतार को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि फिल्म दो दिनों के अंदर ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ देगी। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि अगले दो दिन छुट्टी है। शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण फिल्म को अच्छा फायदा मिल सकता है।
Allu Arjun Birthday : 'पुष्पा 3' के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे ...
Vidaamuyarchi Collection Report Day 2 : विदामुयार्ची का देशभर में जलवा, Ajith ...
South Cinema : बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर Pushpa 2 का जलवा, ...
Pushpa 2 OTT Release: Date, Streaming Platform, Cast, Plot, and More of Allu Arjun’s Hit ...