Pushpa 2 Box Office Collection Day 3 : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 3 दिन ही हुए हैं और कमाई के मामले में ‘पुष्पा 2’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई थोड़ी फीकी पड़ी। हालांकि, तीसरे दिन फिल्म ने फिर एक बार रफ्तार पकड़ ली है और दुनियाभर में कमाई के मामले में एक रिकॉर्ड सेट कर दिया है। मेकर्स की मानें तो, ‘पुष्पा 2’ ने 3 दिनों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में 164.25 करोड़ की तगड़ी ओपनिंग ली थी। इतना ही नहीं दो दिन में फिल्म ने अपने ही 'पुष्पा: द राइज' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की जबरदस्त कमाई से मेकर्स काफी खुश है और बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से फिल्म दौड़ रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह बहुत जल्द विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के अंदर 421.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था और अब फिल्म को रिलीज हुए तीन हो गए हैं। फिल्म 600 करोड़ के काफी नजदीक पहुंच गई है। 'पुष्पा 2' ने तीन दिनों में दुनियाभर में 598.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने देशभर में तीन दिन के अंदर 463.9 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है जबकि ओवरसीज के सिनेमाघरों में 135 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'पुष्पा 2' को देश के बाहर भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। साल 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' ने दुनियाभर में 350.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था लेकिन 'पुष्पा 2' ने तीन दिन में ही 598.90 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
अल्लू अर्जुन के अलावा 'पुष्पा 2' में रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और तारक पोनप्पा जैसे जाने-माने कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। दिलचस्प बात यह है कि मूल रूप से तेलुगु में बनी इस फिल्म ने हिंदी वर्जन की तुलना में ज्यादा कमाई की है। मात्र तीन दिनों में ही हिंदी वर्जन ने 200.7 करोड़ और तमिल वर्जन ने 154.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।