Pushpa 2 Box Office Collection : देशभर में अभी किसी फिल्म की चर्चा हो रही है तो वो है अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2।' फिल्म ने रिलीज के चार दिनों के अंदर ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जवान, पठान और एनिमल जैसी फिल्में भी 'पुष्पा 2' के आगे टिक ना सकी। फिल्म ने 4 दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 800 करोड़ की कमाई कर ली है। सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और यही फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड सेट कर रही है। सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक, सभी जगह सिर्फ पुष्पा..पुष्पा...पुष्पा की ही गूंज सुनने को मिल रही है।
'पुष्पा 2' देश की पहली फिल्म बन गई है जिसमें सबसे तेज 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म 'पुष्पा 2' लगातार चार दिनों से छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। रविवार को फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर डाली। इसी के साथ 'पुष्पा 2' वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं। भारत में फिल्म ने अब तक 532 करोड़ करोड़ का कारोबार किया है। इसमें रविवार का आकंड़ा 142 करोड़ है। हिंदी वर्जन में फिल्म को जमकर प्यार मिल रहा है। नॉर्थ इंडियन रीजन में फिल्म को लेकर दीवानगी है कि फिल्म ने अकेले रविवार को 85 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म की कमाई का ये सिलसिला अभी दूर-दूर तक रुकने वाला नहीं है।
आपको ये जानकार काफी हैरानी होगी कि अल्लू अर्जुन की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से अधिक है। रविवार को हिंदी वर्जन ने 88 करोड़ का कारोबार किया जबकि तेलुगू वर्जन ने 44 करोड़ की कमाई की। इस ये बात तो साफ हो ती है कि अल्लू अर्जुन अब पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। हिंदी ऑडियंस के बीच उनका क्रेज काफी अधिक है और इसी के चलते फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है। इनता ही नहीं पुष्पा पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने एक दिन में 80 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फाजिल, रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में है। फिल्म के सुपरहिट होने से अल्लू मोस्ट डिमांडिंग एक्टर बन गए हैं। फैंस को अब पुष्पा 3 का बेसब्री से इंतजार है।